मध्यप्रदेशराज्य
राजगढ़ की संस्कृति होटल के पास मौजूद पुलिया से नीचे जा गिरा एक ट्रक
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुटी

राजगढ़: प्रदेश में बढ़ते हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा, बता दें कि कोरोना संकटकाल के बीच भी सड़क हादसे की खबरें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं, हाल ही में ऐसा ही एक और मामला राजगढ़ से सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ की संस्कृति होटल के पास मौजूद पुलिया से एक ट्रक नीचे जा गिरा। ट्रक में सवार लोग नीचे दब गए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश जारी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुटी है।
ट्रक में चूना लदा हुआ था। तेज रफ्तार ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वो खाई में जा गिरा. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।