ट्रेन की चपेट में आ गई चलती ट्रेन से उतर रही महिला, गवाने पड़े दोनों पैर
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का मामला

नई दिल्ली: गलती से दूसरी ट्रेन में बैठी महिला को जब अपनी गलती का अहसास हुआ और वह जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने लगी तो वह ट्रेन की चपेट में आ गई. इस हादसे के बाद महिला यात्री को दोनों पैर गवाने पड़े. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का मामला.
आरपीएफ के डीएससी (ईस्ट) हरीश सिंह पपोला ने बताया कि 27 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर समुदी नाम की महिला (25) जो मदुरई की रहने वाली है. महिला गलती से मडगांव राजधानी ट्रेन में बैठ गई थी.
ट्रेन चलनी शुरू हुई तब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ. जब महिला चलती ट्रेन से नीचे उतर रही थी तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में फंस गई.
उन्होंने बताया कि ट्रेन के निकल जाने के बाद महिला को तुरंत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. हादसे में महिला की जान तो बच गई लेकिन दोनों पैर कट गए.
आरपीएफ के डीएससी ने कहा कि ये हादसा लोगों के लिए नसीहत है कि कभी भी चलती ट्रेन से नहीं उतरें. कुछ मिनटों की जल्दबाजी आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. हमेशा ट्रेन से तभी उतरें जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आकर रुक जाए.