तहसीलदार से मारपीट करने वाला एक युवक गिरफ्तार साथी अब भी फरार
अंकित मिंज

बिलासपुर।
राह चलती युवती से छेडख़ानी कर रहे युवकों को तहसीलदार ने मना किया तो आरोपियों ने उसे बेल्ट से मारकर लहू.लूहान कर दिया था। पुलिस ने कारा उर्फ मनीष साहू पिता सीताराम साहू (18) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी अभी तक फरार है।
जानकारी के अनुसार सरगुजा के लखनपुर निवासी प्रतीक जायसवाल पिता रामरतन बलौदा बाजार सिमगा में नायाब तहसीलदार के पद पर कार्यरत है।
वह बीते रविवार को मंगला निवासी अपने दोस्त संतोष कुमार से मिलने आया हुआ था। रात करीब साढ़े 12 बजे रेलवे स्टेशन के पास स्थित मुल्कराज होटल में दोनों खाना खाकर वापस मंगला जा रहे थे।
तभी अग्रसेन चौक से पहले उन्होंने सड़क किनारे दो युवकों को लड़कियों से छेडख़ानी करते देखा। जिस पर नायाब तहसीलदार ने इस घटना का विरोध किया।
जिससे आरोपी युवक नाराज हो गए और लड़कियों को छोड़ उल्टा प्रतीक जायसवाल पर बेल्ट से हमला कर दिया। खून निकलता देख दोनों आरोपी युवक अपनी बाइक क्रमांक सीजी.10.MG 9796 लेकर मौके से फरार हो गए थे।>