छत्तीसगढ़
मवेशियों की तस्करी करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

बिलासपुर:मवेशियों को राजपुर गांव से जबलपुर बूचड़खाना ले जा रहे एक युवक को बिलासपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने मवेशियों को बरामद किया है।
मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने वाले आरोपी का नाम शाहरुख खान बताया जा रहा है, यह यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक तखतपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से जबलपुर ले जा रहे मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया है।
आरोपी शाहरुख 26 मवेशियों को बूचड़खाना लेकर जा रहा था। पुलिस ने पशु अधिनियम के तहत की मवेशियों को बरामद कर कार्यवाही की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।