लुट के 2 आरोपियों को अभनपुर पुलिस ने भेजा जेल
आरोपियों ने हाथ मुक्का से मारपीट कर मोबाईल और नगदी की लूट की थी

अभनपुर : अभनपुर पुलिस ने दो आरोपी को जेल दाखिल किया। अभनपुर पुलिस थाना से मिली जानकारी कद अनुसार प्रार्थी बिरेन्द्र कुमार साहू पिता तुला राम साहू ग्राम कुर्रा थाना गोबरा नवापारा का अपने साथी नरेन्द्र साह के साथ प्रशासन अकादमी निमोरा मे टाईल्स फिटिंग का काम करके मोटर सायकल से अपनी निवास वापस कुर्रा जा रहे थे कि नेशनल हाईवे में उरला मोड के पास रोड किनारे पेशाब करने रूके थे कि रात्रि करीब 09.00 बजे बिना नंबर का मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस में तीन अज्ञात व्यक्ति सवार होकर आए व प्रार्थी बिरेन्द्र साहू एवं उसके दोस्त नरेन्द्र साहू को हाथ मुक्का से मारपीट कर एक मोबाईल रेडमी 6 ए तथा नगदी रकम 250 रू कुल कीमती 4750 रू . को लूटकर फरार हो गए।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना अभनपुर में अपराध कायम कर वरिष्ट अधिकारीयों को घटना की जानकारी दी गई।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर
विश्व दिपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू, स उ नि दीपक कमार साहू , आर. कुलेश्वर नगारची, गुलाब चन्द्रा, करण धीवर द्वारा दो आरोपीयों किशोर बाघ एवं भरत डहरिया दोनो निवासी नायकबाधा से कड़ाई से पूछताछ कर आरोपीयो के कब्जा से लूट के रकम, मोबाईल एवं लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटर हीरो स्प्लेण्डर प्लस को जब्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल रायपुर में दाखिल किया गया ।