क्रमोन्नति समयमान प्रदान करने के लिए अभनपुर शिक्षक संवर्ग ने बीईओ को ज्ञापन सौंपा
दीपक वर्मा:

अभनपुर: छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार क्रमोन्नति एवम समयमान अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अभनपुर द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर एवं डीडीओ प्राचायों को अभनपुर ब्लॉक के शिक्षक एलबी संवर्ग के पात्र शिक्षकों को क्रमोन्नति समयमान प्रदान करने के लिए पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक ब्लॉक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व में एवं प्रांतीय प्रचार सचिव योगेश सिंह ठाकुर, प्रांतीय उपसंचालक अंजुम शेख व ब्लॉक सचिव शिव साहू की उपस्थिति में अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपते हुए लगभग 700 शिक्षकों के क्रमोन्नति आवेदन जमा किया।
शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं वित्त विभाग के निर्देशों का हवाला
चर्चा के दौरान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकला ने बीईओ ममता सिंह को बताया कि प्रमुख सचिव, शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं वित्त विभाग के निर्देशों का हवाला देते हुए राज्य के अन्य जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा जारी किए जा रहे हैं। पत्रों का हवाला देते हुए शीघ्र ही कार्यालय से क्रमोन्नति एवम समयमान के संबंध में पत्र जारी करने की मांग की गई।
साथ ही साथ ब्लॉक के अन्य समस्याओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से एरियर्स राशि, निम्न पद से उच्च पद की एरियर्स व समयमान की एरियर्स राशि। बीईओ ने उपरोक्त सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा एरियर्स राशि के भुगतान के लिए संपरीक्षक से जांच कराने की बात कही।
इस अवसर पर बीईओ के साथ बीआर सी भागीरथी बघेल एवम सहायक बीईओ नरेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल में टेकराम कंवर, नागेंद्र कंसारी, कृष्ण कुमार जांगड़े, रूम लाल साहू भरत नेताम, पुरंजन साहू, राधेश्याम बंजारे, चैनदास गायकवाड, रमेश कुर्रे, कोमलचंद साहू, हेमलाल जोशी, प्रहलाद टंडन, जितेंद्र निषाद, गोपाल साहनी, भागवत कुर्रे, वीरेन्द्र पांडे, अंशुल रघुवंशी, संतोष गायकवाड, टेमन गिलहरे, हेमलता अहीर, टिकेश्वरी श्रेय सहित जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।