एक्टिवा में गांजा तस्करी करते हुए आरोपी बोड़ला पुलिस के हत्थे चढ़ा
कवर्धा जबलपुर मार्ग मेन रोड एन एच 30 मे एक नीले रंग के एक्टीवा स्कुटी कमांक सीजी -04 , एलएम 1270 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा भरकर ले जा रहे है की सुचना मुखबीर के जरिये प्राप्त हुई जिसको घेराबंदी / नाकाबंदी कर पकडा गया जो आरोपी

हिमांशु सिंह ठाकुर :- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के.एल ध्रुव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी व अनुविभागीय अधिकारी बोडला अजित ओग्रे के मार्गदर्शन में थाना बोडला पुलिस के द्वारा दिनांक 27.07.20 को कवर्धा जबलपुर मार्ग मेन रोड एन एच 30 मे एक नीले रंग के एक्टीवा स्कुटी कमांक सीजी -04 , एलएम 1270 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा भरकर ले जा रहे है की सुचना मुखबीर के जरिये प्राप्त हुई जिसको घेराबंदी / नाकाबंदी कर पकडा गया जो आरोपी
01 . मयंकराज मिश्रा पिता अशोक मिश्रा उम्र 19 साल साकिन बरही, जिला कटनी म.प्र ., 02.चैनकुमार वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा उम्र 28 साल साकिन पलारी थाना पलारी हजला बलौदाबाजार हाल भनपुरी रायपुर के कब्जे से 6.500 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा की 32,500 रू एवं एक नीले रंग का एक्टीवा स्कुटी किमती -15000 रू . कुल जुमला 47,500 को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध थाना बोडला मे अपराध कमांक 162/2020 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया इस कार्यवाही में थाना बोडला प्रभारी संतराम सोनी, सउनि पंचराम वर्मा, आरक्षक, पुरूषोत्तम वर्मा आर. सुरेश धुर्वे, नन्हे नेताम, संजू चंद्रवंशी, जावेद खान एवं डायल 112 के कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा ।