हत्या के प्रयास का फरार आरोपित को पुलिस ने घर मे दबिश मारकर किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

बिलासपुर//- ससुराल से गाय ले जाने के नाम पर हुए विवाद के दौरान पति के साथ मिलकर महिला पर चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने मामले में पहले ही एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है,
मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी सनिप रात्रे ने बताया कि मंगला निवासी सीता पटेल पति से विवाद के बाद अपने मायके में रहकर डेयरी का काम करतीं हैं,बीते पांच दिसबंर की शाम उनका पति नर्मदा पटेल अपने साथी संतोष पटेल के साथ घर आकर गाय को ले जाने की बात करने लगा,विरोध करने पर उसने विवाद करना शुरू कर दिया,इसी बीच संतोष ने सीता को पकड़ लिया,वहीं उसके पति ने सब्जी काटने वाली चाकू से हमला कर दिया,साथ ही महिला की मां सुमरित पटेल और बहन जमुना पर भी हमला कर दिया,घायल महिला ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी,
इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था,पुलिस ने मामले में आरोपित पति नर्मदा पटेल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसका साथी संतोष फरार हो गया था,पुलिस ने रविवार को फरार संतोष को कोनी थाना क्षेत्र के निरतू में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है..