
नालंदा: नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में मवेशी चोरी का आरोप लगाते हुए एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पहले तो जमीन पर गिरा दिया और उसके बाद लात घूसों, लाठी डंडे, बेल्ट वगैरह से पीटा.
छह से अधिक लोग युवक को पकड़ कर पहले पूछताछ करते हुए दिख रहे हैं, इसके बाद नाम नहीं बताने पर उसके साथ मारपीट करने लगते हैं. थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि किसी ने अभी तक इस तरह की शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
इधर एसपी निलेश कुमार ने बताया कि इस तरह की वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही पूरे मामले की जांच कराई गई. जहां दो भाइयों के बीच आपस में मारपीट की घटना होने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला दर्ज करते हुए पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान में जुट गई है.
बता दें कि इस तरह के वीडियो वायरल होने से नालंदा पुलिस और प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा हैं. जिले में एक वायरल वीडियो का मामला ठंडा भी नहीं पड़ता है कि दूसरे वायरल वीडियो में पुलिस उलझ जाती है.