
नगरी: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वतीय पंचवर्षीय के एक वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को पत्र के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का व घर-घर मिलने का कार्य ग्राम छिपली में पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र गोलछा जी, शक्तिकेन्द्र प्रभारी व भाजयुमो मण्डल नगरी के मंत्री गुरु प्रसाद साहू, उत्तम कुर्रे,यतिन्द्र ध्रुव, चंद्रकांत साहू,मोंटु साहू, टिकेश नवरंग, टिकेश्वर ध्रुव,गुपेश नवरंग, जयराम निर्मलकर, रंजीत साहू,अचल देव, भूषण सोम व पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।