दूध माफिया के खिलाफ जारी है कार्रवाई, बड़ी मात्रा में बरामद किया नकली दूध बनाने का सामान
एक आरोपी को भेजा जेल

मुरैना। जिले में लगातार नकली दूध माफिया के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। जिसमें पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अंबाह थाना क्षेत्र और केलारस थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने का सामान बरामद किया गया है।
अंबाह में गाड़ी से ले जा रहे नकली दूध सामान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 15 कट्टा दूध पाउडर और 5 टीन रिफाइंड सहित एक लोडिंग गाड़ी मिली है। मुख्य आरोपी सुभाष जैन फरार है। जिसकी तलाश जारी है।
वहीं कैलारस में एक घर से छापे में 5 कट्रटा दूध पाउडर और 3 टीन रिफाइंड के पकडे गए हैं। इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस अधिकारियों की माने तो प्रदेश में CM के आदेश के बाद सभी जगहों पर लगातार इस तरह की कार्रवाई हो रही है, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।