अवैध धान पर कार्रवाई: एक ट्रक धान से भरा पकड़ाया तो बलंगी में दबिश देकर में 34 बोरी धान पकड़ी गई
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

वाड्रफनगर :—- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1 दिसंबर से धान की खरीदी प्रारंभ की जाएगी जिसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दुसरे राज्यों से धान की परिवहन को 25 नवंबर से रोक लगा दी गई है जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तमाम ऐसे रास्ते है जो अन्य राज्यों से होकर छत्तीसगढ़ आते हैं ऐसे रास्तों पर आपातकालीन जांच बैरियर लगाकर जांच की जा रही है वही लगातार संयुक्त टीम गठित कर भंडारण पर भी कड़ी निगरानी रखी गई है।
जिले भर में लगातार छापे मार कार्यवाही की जा रही है और चौबीसों घंटे जांच की जा रही है जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में बीते दिनों बसंतपुर धनवार बैरियर में एक ट्रक धान जब की गई वही उससे पहले रामानुजगंज में चार ट्रक धान जब्ती कर कार्यवाही किया गया था अवैध परिवहन एवं भंडारण को लेकर की गई है जानकारी देते हुए एसडीएम विशाल महाराणा ने बताया कि बीती रात मुरकौल के आपातकालीन जांच नाका पर जांच के दौरान अवैध रूप से धान की परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया है।
जिसमें 624 बोरियों में 254 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया है जांच के दौरान मंडी का सौदा पत्रक भी नहीं था और ना ही कोई अन्य दस्तावेज परिवहन कर्ता दिखा सका पूछताछ में सनावल से अंबिकापुर जाना बताया जिस पर कार्यवाही करते हुए बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाड्रफनगर पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है।
वही संयुक्त टीम के द्वारा क्षेत्र में कई ठिकानों पर दबिश दी गई एवं धान के भंडारण की जानकारी ली गई इस दौरान बलंगी में खुदरा व्यापारी के यहां से अत्यधिक भंडारण पर कार्यवाही करते हुए 34 बोरी धान जप्त किया गया है इस कार्यवाही के दौरान राजस्व अमला वाड्रफनगर तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा के साथ नायब तहसीलदार विष्णु गुप्ता एवं खाद्य निरीक्षक सहित मंडी समिति के सदस्यों द्वारा कार्यवाही में शामिल रहे।