
हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़
- दोनों प्रकरण में 08 K.g. गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकलें जप्त
- कोतवाली पुलिस की आम बगीचा, उर्दना के जुआ फड पर कार्यवाही
- Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस Santosh Singh Thana Baramkela Raigarh Thana Sariya Raigarh Thana City Kotwali Raigarh
ओडिसा से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी को एक बार फिर सरिया व बरमकेला पुलिस द्वारा विफल किया गया है । आरोपी रामलाल साहू पिता शिवनंदन साहू उम्र 47 वर्ष निवासी कबीरचौक नावापारा चौकी जूटमील थाना कोतवाली रायगढ दिनांक 23.07.2020 को मोटर सायकल HF डिलक्स क्र0 CG 11- AR/ 2877 में गांजा लेने ओडिसा गया था, जिसके कंचनपुर मार्ग से आने की सूचना थाना सरिया को प्राप्त हुआ । सूचना पर थाने से सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल के हमराह स्टाफ शाम करीब 18:10 बजे कंचनपुर मार्ग पर नाकेबंदी कर मोटर सायकल चालक रामलाल साहू को पकड़े, जिसके बैग से 05 किलो गांजा कीमती करीब 30,000 रूपये का बरामद हुआ है । आरोपी पर थाना प्रभारी सरिया प्रशिक्षु DSP अंजु कुमारी द्वारा धारा 20 (B) NDPS Act. के तहत कार्यवाही किया गया है ।
थाना बरमकेला स्टाफ द्वारा
थाना बरमकेला स्टाफ द्वारा आज दिनांक 24/07/2020 को झनकपुर चौक बरमकेला के पास वाहन चेकिंग दौरान उडिसा की ओर से आ रही मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG 10- Y/ 1885 में 02 व्यक्ति को रोककर पूछताछ किये मोटर सायकल के चालक ने अपना नाम विकास कुमार साहू S/O खिलावन साहू उम्र 21 वर्ष तथा पीछे बैठा युवक कमलेश यादव S/O दिलहरण यादव उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्र. 08 न्यू चंदनियापारा जांजगीर चांपा का रहने वाले बताए। पीछे बैठे विकास कुमार साहू के पास बैग में 03 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 15,000 रूपए मिला । आरोपियों से अवैध गांजा तथा मोटर सायकल जप्त कर थाना बरमकेला में धारा 20 (B) NDPS Act. के तहत कार्यवाही किया गया है।
रायगढ के पास जुआ खेल रहे व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा
कोतवाली स्टाफ द्वारा दिनांक 23/07/2020 को मुखबिर सूचना पर डीपापारा आम बगीचा ग्राम उर्दना रायगढ के पास जुआ खेल रहे व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस दौरान दो जुआ फड से आरोपियान 1. पुष्पेन्द्र सिंह पिता ललोहर सिंह उम्र 45 वर्ष सा0 स्टेडियम के पीछे चक्रधरनगर 2. मो0 अंसार पिता मो0 मुख्तार उम्र 47 वर्ष सा0 चांदनी चौक रायगढ 3. अनिल गुप्ता पिता कैलाश गुप्ता उम्र 43 वर्ष सा0 जगतपुर सन साईन होटल के पास 4. राजेश कुमार पिता नारायण प्रसाद उम्र 45 वर्ष सा0 चांदनी चौक रायगढ के फड व पास से नकदी रकम 1,150 रूपये तथा आरोपियान
-
पिंटू हलवाई पिता स्व0 कन्हैया हलवाई उम्र 38 वर्ष सा0 चांदमारी
-
उमेश तिवारी पिता रामखिलावन तिवारी उम्र 35 वर्ष सा0 कोतरारोड दूध डेयरी
-
मोह0 गुलफाम ऊर्फ छोटे पिता पीर मोहम्मद उम्र 36 वर्ष सा0 चांदनी चौक
-
मो0 वसीम पिता बरकत मोहम्मद उम्र 38 वर्ष सा0 बीडपारा के फड व पास से नकदी रकम 1,350 रूपये 52 पत्ती तास जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।