गौण खनिज के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर पाॅच हाइवा जब्त एसडीएम लाल के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिले में किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन को रोकने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
संवाददाता : शिव कुमार चौरसिया
बलरामपुर 30 दिसम्बर 2020: कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिले में किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन को रोकने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। प्राप्त निर्देशों के अनुरूप अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अनुविभाग राजपुर में एसडीएम आर एस लाल ने अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु जांच के दौरान गौण खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 5 हाइवा को तत्काल जब्त कर चैकी प्रभारी बरियों थाना राजपुर के सुपुर्द किया।
शासन को रॉयल्टी भुगतान किये बिना खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा था, उक्त सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ खनिज ( खनन, परिवहन, भंडारण) नियम के तहत कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज में प्रेषित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर आर. एस. लाल ने बताया कि उक्त वहन बगैर पीट पास के गौण खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाए जाने पर इनके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा बलरामपुर को प्रेषित किया गया है। जिन क्रेशर संचालकों द्वारा बगैर पीटपास के गिट्टी प्रदाय किया जा रहा है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।