
रायपुर : जल संसाधन विभाग के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता आलोक अग्रवाल के खिलाफ आज ईडी बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने आलोक अग्रवाल के 1.33 करोड़ की एक और संपत्ति जब्त की. आपको बता दें इससे पहले भी भ्रष्टाचार के मामले में इंजीनियर अग्रवाल की संपत्ति को कुर्क किया था. अब तक 16.51 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. >
ED attaches assets worth Rs 1.33 crore under PMLA of Alok Kumar Agrawal, former Executive Engineer, Water Resources, Chhattisgarh, involved in corruption case. Total attachments in the case are 16.51 crore.
— ED (@dir_ed) March 6, 2018