‘विक्की डोनर’ और ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ फिल्म में एक्टर भूपेश कुमार पांड्या का निधन
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने जताया शोक

मुंबई: विक्की डोनर’ और ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ फिल्म में काम कर चुके कैंसर से पीड़ित एक्टर भूपेश कुमार पांड्या अब इस दुनिया में नहीं रहे. वे इस दुनिया को अलविदा कह चुके है.

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने अपने ट्विटर के जरिए उन्होंने श्रद्धांजलि दी है. वहीं, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी भूपेश कुमार पांड्या के निधन पर शोक जताया है. एनएसडी के ट्वीट पर मनोज बाजपेयी ने लिखा, ”भगवान भूपेश पांड्या की आत्मा को शांति प्रदान करें.”
एनएसडी ने ट्वीट कर लिखा ”विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या (पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है. एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.”
हाल ही में कैंसर का इलाज करा रहे भूपेश पांड्या को आर्थिक मदद की जरूरत थी तो मनोज बाजपेयी आगे आए थे. मनोज ने एक लिंक शेयर करते हुए लिखा था, ”सभी से निवेदन है कि हमारे सहयोगी कलाकार भूपेश, जो कि एनएसडी से स्नातक हैं, उनकी मदद के लिए आगे आएं.”