एक्टर संजय की बेटी शनाया ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी एब्स की फोटो
शनाया कपूर ने ब्लैक और वाइट कलर का एथलीट सूट पहन रखा

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एब्स की फोटो शेयर की है और यह जमकर वायरल हो रही है. शनाया कपूर ने ब्लैक और वाइट कलर का एथलीट सूट पहन रखा है. इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है. इसके अलावा उन्होंने वाइट कलर के स्नीकर्स पहन रखे हैं.
फोटो शेयर करते हुए शनाया ने दिलकश कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘महीप कपूर हमेशा फोन पर होती है सीमा खान के साथ और मुझे सभी गॉसिप सुनने को मिलती है.’ शनाया कपूर का अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं हुआ है. उन्होंने जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
शनाया कपूर ने हाल ही में बचपन की दोस्त और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे के साथ अपनी फोटो शेयर की थी जो कि जमकर वायरल हुई थी. अपने होठों के लिए सही ग्लॉस से लेकर अपने नाखूनों के लिए सही शेड तक शनाया ट्रेंड के साथ बने रहने के लिए अतिरिक्त ध्यान रखती है. इसके चलते वह और अधिक सुंदर और ग्लैमरस नजर आती है.
इस फोटो पर महीप कपूर और सीमा खान ने रिएक्शन भी दिया है. शनाया ने इसपर कमेंट सेक्शन में विंक की इमोजी शेयर की है, जबकि महीप कपूर क ज़िप-माउथ इमोजी की प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शनाया कपूर बॉलीवुड अभिनेत्री बनना चाहती है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट भी करा रखा है. शनाया कपूर की फैन फॉलोइंग बड़ी तेजी से बढ़ी है. शनाया कपूर का सोशल मीडिया पर उनके पिता संजय कपूर और परिवार के लोगों ने स्वागत भी किया था. शनाया कपूर जल्द फिल्मों में नजर आएंगी.