मनोरंजन
एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रही थी बीमार
कुमकुम ने अपने बॉलीवुड करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया

मुंबई: मदर इंडिया, कोहिनूर, उजाला, एक लूटेरा, नया दौर जैसी अपने बॉलीवुड करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम काम कर चुकी 86 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस कुमकुम अब इस दुनिया में नहीं रही। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी।
एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट करके अभिनेत्री के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- हमनें एक और नगीना खो दिया। मैं बचपन से इन्हें जानता था। वह हमारे लिए परिवार थीं। एक अच्छी इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी।
कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो में एक्टिंग की थी। गुरुदत्त की फिल्म ‘आर पार’ के गाने ‘कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर’ कुमकुम पर फिल्माया गया था।