एक्ट्रेस नोरा फतेही ने शेयर किया साल 2020 का आखिरी डांस वीडियो
नोरा फतेही के इस डांस वीडियो को अब तक 17 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने साल 2020 का आखिरी डांस वीडियो शेयर किया है, जिसने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कोरियोग्राफर रजित देव के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. डांस करते हुए नोरा फतेही के एनर्जी और उनके स्टेप वाकई तारीफ के लायक हैं.
नोरा फतेही के इस डांस वीडियो को अब तक 17 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर नोरा फतेही के डांस वीडियो पर कमेंट करते और उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में नोरा फतेही प्रिंटेड टी-शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और पिंक कैप में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है.
एक्ट्रेस के डांस वीडियो को लेकर फैंस भी ‘अमेजिंग’ और ‘Wow’ जैसे कमेंट कर नोरा फतेही की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “2020 का आखिरी वीडियो, अगला साल धमाकेदार होने वाला है, इसके लिए इंतजार कर कीजिए.”