
नई दिल्ली:दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर टीएमसी एमपी और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां ने सवाल उठाते हुए किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसान पूरे साल अथक परिश्रम करते हैं. उन पर किए गए हमले को देखकर उनका दिल टूट गया है.
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी. ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हिंसा का तांडव देखा गया. किसानों ने लाल किले पर कब्जा कर लिया था.
टीएमसी एमपी नुसरत जहां ने ट्वीट किया, ” गणतंत्र दिवस पर यह देखकर मेरा दिल टूट गया! नरेंद्र मोदी सरकार ने हमारे किसान भाइयों और बहनों पर ऐसे क्रूर हमले किए हैं जो पूरे देश को खिलाने के लिए पूरे साल अथक परिश्रम करते हैं! आज पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही है, इस पर रोक लगनी ही चाहिए! उन्होंने अपने ट्वीट के साथ वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसातीं दिख रही हैं.
ममता ने दिया आंदोलन का निर्देश दूसरी ओर, बंगाल की सीएम और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हुगली जिले के हरिपाल के एमएलए बेचाराम मन्ना को फोन किया और दिल्ली में किसानों पर हुए लाठीचार्च के खिलाफ जिले-जिले में विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है. ममता बनर्जी ने कृषि कानून का विरोध किया है. 26 और 27 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जायेगा.