एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की नई फिल्म ‘चेक’ का ट्रेलर रिलीज
पॉप्युलर ऐक्टर निथिन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल्स में

मुंबई: आंख मारने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर टॉलिवुड डेब्यू कर रही हैं। दरअसल प्रिया की नई फिल्म ‘चेक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया। इसमें पॉप्युलर ऐक्टर निथिन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल्स में हैं।
बता दें, कुछ दिनों पहले 40 सेकंड का एक टीजर रिलीज किया गया था जिसमें फिल्म की झलक दिखाई गई थी। अब मेकर्स ने थ्रिलर ड्रामा का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें कई ट्विस्ट्स और टर्न्स हैं।
निथिन बने हैं कैदी
इसमें निथिन कैदी के रूप में नजर आ रहे हैं जिसे गद्दार दिखाया गया है और उसे मौत की सजा दे दी जाती है। जेल में रहते हुए निथिन का कैरक्टर चैंपियन की तरह अपनी चेस खेलने की क्षमता दिखाता है और कैदी होने के बावजूद वह कई कॉम्पिटिशन्स में हिस्सा लेता है।
क्रिमिनल वकील बनी हैं रकुल प्रीत
वहीं, रकुल प्रीत सिंह फिल्म में क्रिमिनल वकील के रोल में हैं जिन्हें लगता है कि निथिन निर्दोष हैं। वह उनके लिए लड़ती हैं ताकि उन्हें सजा ना हो। वह कोर्ट से अपील करती हैं कि निथिन को कॉम्पिटिशन्स में हिस्सा लेने दिया जाए और टैलंट दिखाने का मौका दिया जाए।
इसी बीच जेल में कुछ ऐक्शन सीन्स होते हैं और फ्लैशबैक में निथिन के साथ प्रिया प्रकाश वारियर नजर आती हैं। 26 फरवरी को रिलीज होनी है फिल्म डायरेक्टर चंद्र शेखर की इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यही नहीं, #PriyaPrakashVarrier ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म 26 फरवरी 2021 को रिलीज होनी है।