
मुंबई: एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी बात बेबाकी से रखने वाली भारतीय अभिनेत्री ऋचा चड्ढा द्वारा एक ट्वीट में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को सलाह देना महंगा पड़ गया. लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
ऋचा ने ट्वीट में लिखा- आरबीआई सभी की EMI को खारिज क्यों नहीं कर देता? ऋचा ने भारतीय रिजर्व बैंक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है. ऋचा की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- देखो, दिमाग की बातें कौन कर रहा है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जितना दिमाग है उतना ही लगाओ. एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा- आप अपनी फिल्म को फ्री में क्यों रिलीज नहीं करती हैं? आप अपनी फीस क्यों लेती हैं? एक ट्विटर यूजर ने लिखा- अगर आपकी कोई किस्त पेडिंग है, तो मैं भर दूं.
निजी जिंदगी की बात करें तो ऋचा चड्ढा इन दिनों अभिनेता अली फजल के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों लॉकडाउन हटने के बाद शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.