छत्तीसगढ़
एक और भू-माफिया के आलीशान मकान में चला प्रशासन का बुलडोजर
2 करोड़ की सरकारी जमीन पर बना था मकान

भोपाल। मध्यप्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी फिर एक भूमाफिया के मकान को जमींदोज किया गया है। जिला प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश का घर जमींदोज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर प्रदीप पांडेय का अवैध कब्जा प्रशासन ने तोड़ दिया है। छोला मंदिर, निशातपुरा, गौतम नगर, पिपलानी में इस शख्स के खिलाफ 72 मामले दर्ज हैं। माफिया ने सरकारी जमीन पर आलीशान मकान बनाया था, इस सरकार जमीन की कीमत 2 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।