बेटे द्वारा कुदाली से वार कर बाप की निर्मम हत्या, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार
राजशेखर नायर

मगरलोड: मगरलोड पुलिस को आज सुबह अमलीडीह में हत्या होने की सूचना ग्रामीणों से प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक के बेटे ने उसकी हत्या की है। वही बेटा घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घटना आज सुबह तकरीबन 8:00 बजे की है। मृतक चंदू निषाद अपनी पत्नी मीराबाई और बेटे रोशन के साथ आंगन में बैठा हुआ था। सब्जी सुधारने का काम कर रही पत्नी कुछ देर के लिए घर के अंदर गयी तो इस बीच बेटे रोशन ने अपने बाप पर कुदाली से जानलेवा हमला बोल दिया। चीख पुकार सुनकर मीराबाई घर से बाहर निकली और आस पड़ोस के लोग भीम मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने देखा कि रोशन ने चंदू पर कुदाली से वार कर रहा है। ग्रामीणों के मुताबिको रोशन ने अपने बाप की गर्दन पर कुदाली से तीन वार कर किए, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना में चंदू बुरी तरह घायल हो चुका था, उसे मगरलोड अस्पताल ले जाया गया जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
जानकारी के मुताबिक मृतक की दो संतान है एक बेटा रोशन और एक बेटी है। दोनों अविवाहित हैं। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है।