सात महीने के इंतजार के बाद शुरू हुआ राम मंदिर की नींव खुदाई का काम
अब उम्मीद है कि फरवरी माह से पत्थरों को लगाये जाने का काम शुरू हो जाएगा।

अयोध्या। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की नींव की डिजाइन का काम पूरा हो गया है अब जल्द ही नींव की खुदाई का काम शुरू हो जाएगा। नींव की खुदाई का काम पूरा होने में सात महीने का समय लगा है। अब उम्मीद है कि फरवरी माह से पत्थरों को लगाये जाने का काम शुरू हो जाएगा।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर्स ने मंदिर की मजबूती को ध्यान में रखते हुए नींव की डिजाइन तैयार की है। अब नींव की खुदाई का काम शुरू करके उसमें पत्थर लगाने का काम होगा।भव्य राममंदिर की मजबूती को लेकर ट्रस्ट की ओर से कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया है।
मंदिर निर्माण की नींव के लिये कई बार परीक्षण हुआ। इसमें वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने बताया था कि जमीन के नीचे भुरभुरी बालू और पानी होने के कारण सीमेंट के पिलर्स का इस्तेमाल उचित नहीं है। ऐसे में प्राचीन पद्धति से पत्थरों का इस्तेमाल किया जाना ज्यादा उचित होगा।
पति सरपंच के चुनाव में जीता तो पत्नी ने उसे कंधे पर उठाकर गांव में घुमाया
जयपुर में महिला कांस्टेबल ने बगैर मास्क घूम रहे युवक को टोका तो नाक पर मारा घूंसा
काशी में मुस्लिम लड़की ने राम मंदिर के लिए चंदा दिया, टैटू भी बनवाया; कहा-श्रीराम हमारे पूर्वज
केरल में 17 साल की लड़की से 44 लोगों ने रेप किया, 2016 में पहली बार शिकार बनी; अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार
संसद की कैंटीन में अब सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा, बजट सत्र 29 जनवरी से 15 फरवरी तक होगा
इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड: उत्तराखंड के अभिषेक ने 1 मिनट 58 सेकंड में सुनाए यूएन के 196 देशों के नाम