छत्तीसगढ़
पीलिया के कहर के बाद जागा निगम अमला, बर्फ फैक्ट्रियों में की जांच पड़ताल
शहर में पीलिया से हुई थी दो लोगों की मौत

पीलिया के कहर के बाद जागा निगम अमला, बर्फ फैक्ट्रियों में की जांच पड़ताल
रायपुर : राजधानी रायपुर में इन दिनों पीलिया की बीमारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब निगम भी गंदगी फैलाने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई के मुड में नजर आ रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम अमले ने शहर के कुछ बर्फ फैक्टरियों पर कार्रवाई की।
निगम की टीम ने जिया बर्फ फैक्ट्री में कार्रवाई की है इसके अलावा रामनगर इलाके में सुपर आइसक्रीम फैक्ट्री में भी निगम की टीम ने छापेमारी की। यहां भी निगम की टीम को गन्दे पानी से बर्फ बनाने का नजारा दिखा।
जिसके बाद निगम ने फैक्ट्री को सील कर दिया। गौरतलब है कि शहर में पीलिया के प्रकोप के बाद नगर निगम की टीम की आँख खुली ओर खान पान की चीज़े बनाने वाली दुकानों और फैक्ट्रियों पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. निगम अधिकारीयों ने आने वाले समय में भी इसी तरह की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.>