कृषि बिल: CM शिवराज ने बोला हमला, कहा- भ्रम फैला रही कांग्रेस..
इन्हें यह भी पता नहीं कि प्याज जमीन के नीचे होता है या ऊपर

भोपाल। कृषि बिल को लेकर हो रहे विरोध के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने कांग्रेस पार्टी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। कहा कि इन्हें तो यह भी पता नहीं कि प्याज जमीन के नीचे होता है या ऊपर।
आगे कहा कि मोदी सरकार की तीन कृषि बिल किसानों के हित में है। इस बिल से किसानों की आय दोगुनी होगी। सरकार ने सभी के हितों को ध्यान में रखकर कृषि बिल को लाया है। वहीं कांग्रेस पता नहीं क्यों बिल को लेकर भ्रम फैला रही है।
खेती से अंजान राहुल गांधी ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर घूम रहे हैं और किसानों के हित में प्रदर्शन करने की बात करते हैं। बता दें कि कृषि बिल को लेकर देश के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस और किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बिल को वापस लेने की मांग की है।