
बालोद।
भारत एवं मारुती इंस्ट्रीट्यूट आफ नर्सिंग दानिटोला जिला बालोद के छात्र-छात्राओं के द्वारा 1 दिसम्बर एड्स दिवस पर बालोद में रैली निकाल कर एड्स की बीमारी से बचने एवं बीमारी के प्रभाव से बचने के लोगों में जागरूकता फैलाया गया।
भारत इंस्ट्रीट्यूट के प्राचार्य श्री डेनियल दीपक मसीह एवं मारुति इंस्ट्रीट्यूट के प्राचार्या शीजो कोसी ने कहा कि एड्स जैसी बीमारी से बचने के कई तरीके है।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं रैली निकालकर एवं नाट्य प्रदर्शन के द्वारा लोगो में जागरूकता फैलाया गया। रैली में प्राचार्य सहित संस्था के टीचिंग स्टाप नाँन-टीचिंग एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।>