
नई दिल्ली: दिल्ली एम्स (AIIMS) के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ज़ाहिद ने खुद की परवाह ना करते हुए एक मरीज़ की जान बचाई है. दरअसल एम्स में कोरोना मरीज़ों को शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान एक मरीज़ का ऑक्सीजन पाइप निकल गया था, जिसे डॉक्टर ज़ाहिर ने खुद को वायरस से मुतास्सिर होने के खौफ को एक तरफ रख कर लगाया.
बताया जा रहा है कि एम्स में कोरोना वायरस से मुतास्सिर मरीज़ों को शिफ्ट करते वक्त एंबुलेंस में एक मरीज़ का ऑक्सीजन पाइप निकल गया था. उस वक्त मरीज़ के लिए ऑक्सीजन पाइप बेहद ज़रूरी था. डॉक्टर ज़ाहिद ने पीपीई किट पहनी हुई थी.
साथ ही चश्मा भी लगाया हुा था और चश्मे की वजह से ऑक्सीजन के पाइप को ठीक से नहीं देखा जा सकता था. चश्मे अगर हटाते तो पाइप फिट करते वक्त सांस के ज़रिए आने वाले कण आंख में जाने का खतरा था लेकिन वक्त बेहद कम था और मरीज की हालत नाजुक थी.
ऐसे में डॉक्टर ज़ाहिद ने खुद की परवाह किए बगैर अपनी आंखों से चश्मा हटाया और मरीज़ का ऑक्सीजन पाइप ठीक किया. जिसके बाद डॉक्टर ज़ाहिद का भी कोरोना टेस्ट किया गया. अभी नतीजों का इंतेज़ार है. रिपार्ट आने तक डॉक्टर जाहिद क्वारंटीन में ही हैं.