
मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. जया बच्चन निगेटिव पाई गई हैं. हम बच्चन परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
बच्चन परिवार में सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके अपने COVID-19 टेस्ट के पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उनके घर ‘जलसा’ को सैनिटाइज किया जा रहा है और मेन गेट पर बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) की तरफ से कंटेनेमेंट ज़ोन का बैनर लगाया गया है.
अमिताभ ने ट्वीट करके लिखा था, मैं COVID-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट हुआ हूं. हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है. हॉस्पिटल अधिकारियों को जानकारी दे रहा है. फैमिली और स्टाफ के भी टेस्ट हुए हैं, रिजल्ट का इंतज़ार है. जो लोग भी पिछले दस दिनों में मुझसे संपर्क में आए हैं उनसे गुजारिश है कि कृपया अपना टेस्ट करा लें.
“आज मैं और मेरे पिता दोनों की कोविड 19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. हम दोनों को हल्के सिम्टम्स हैं. और हम अस्पताल में भर्ती हैं. हमने सभी अथॉरिटीज़ को इसकी जानकारी दे दी है. हमारे परिवार और स्टाफ की भी टेस्टिंग हो रही है. मेरी सभी से गुज़ारिश है कि शांत रहें और पैनिक न करें. शुक्रिया.”
साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि BMC उनके संपर्क में है. और वे सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. अमिताभ और अभिषेक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं.