
मुंबई. बाहुबली प्रभास की अपकमिंग फिल्म साहो में अक्षय कुमार की एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब साहो की स्टारकास्ट में एमी जैकसन का नाम भी जुड़ गया है।
खबरों की माने तो ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस एमी जैकसन साहो का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि हाल ही में एमी और उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू की फोटो वायरल हुई थी। वहीं, फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस होंगी।
एमी देंगी गेस्ट अपीरियंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमी जैकसन फिल्म में गेस्ट अपीरियेंस करती दिखाई देंगी। साहो के अलावा एमी इस साल रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘2.0’ में लीड एक्ट्रेस होंगी। गौरतलब है कि फिल्म का पहला शेड्यूल कुछ दिनों पहले हैदराबाद में पूरा हुआ है और जल्द ही पूरी टीम दुबई के लिए रवाना होगी।
दुबई में साहो का चेज सीक्वेंस शूट होना है। ये सीन फिल्म का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में डायरेक्टर सुजीत इस सीन में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं।
You guys are amazing ❤️ @ShraddhaKapoor 🤗😊. #HBDDaarlingPrabhas #SaahoFirstlook #backtowork 🙏🏻😊 pic.twitter.com/QG8GdH2mO6
— Sujeeth (@sujeethsign) October 23, 2017
3600 करोड़ के मालिक हैं जॉर्ज
एमी के बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू विदेशी मूल के हैं। उनका हॉलीवुड से गहरा वास्ता है। एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की हैं। जॉर्ज एबिलिटी ग्रुप के फाउंडर भी हैं। वे लग्जरी होटल चैन के मालिक हैं।
उनकी नेटवर्थ 3600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। जॉर्ज से एमी की मुलाकात साल 2015 में कॉमन फ्रेंड्स के ज़रिए हुई थी और इसके कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।
नॉर्थ इंडिया में नहीं मिला कोई प्रोड्यूसर
रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़े बजट में बन रही इस साइंस फिक्शन पर नॉर्थ इंडिया का कोई प्रोड्यूसर दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास और करण जौहर के चलते बॉलीवुड प्रोड्यूसर साहो को खरीदना नहीं चाहते हैं।
इससे पहले हिंदी मार्केट को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म के बजट को बढ़ा दिया था। फिल्म के केवल एक एक्शन सीन में ही मेकर्स ने 30 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। मिड डे अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक साहो के मेकर्स फिल्म को अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज करना चाहते हैं।
#saahofirstlook #Prabhas Anna pic.twitter.com/ttrGWUcYN1
— Sujeeth (@sujeethsign) October 23, 2017
पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगे प्रभास
मिड डे अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में प्रभास का ग्रे शेड कैरेक्टर होगा। साहो एक चोर पुलिस ड्रामा फिल्म होगी। इसमें प्रभास पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। हालंकि, फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ इस तरह है कि दर्शक आखिर तक समझ नहीं पाएंगे कि प्रभास एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर हैं या पुलिस के भेष में चोर।
प्रभास का एंट्री सीन को शूट करने में पूरे 36 घंटे लगे। तीन दिन तक शूट किए गए इस एक सीन के लिए कई बार रीटेक किया गया। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी और चंकी पाण्डेय विलेन के रोल में होंगे। >




