बॉलीवुड
आलिया-रणबीर और अमिताभ बच्चन का ‘ब्रह्मास्त्र’,2019 में बड़े पर्दे पर चलेगा

साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल होने वाला है. जहां एक तरफ बैटल ऑफ सारागढ़ी पर बेस्ड फिल्म ‘केसरी’ होली पर दर्शकों को रंगने वाली है. वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मल्टी स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. दोनों ही फिल्में करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनेंगी.
करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के टाइटल की घोषणा की. ब्रह्मास्त्र एक फैंटसी एडवेंचर फिल्म होगी. जिसे तीन भागों में बनाया जाएगा. फिल्म का पहला भाग 15 अगस्त 2019 को रिलीज किया जाएगा. यह मल्टी स्टारर फिल्म अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे. इस मोस्ट एंबिसियस प्रोजेक्ट के लिए धर्मा प्रोडक्शन के साथ फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नमित मल्होत्रा भी जुड़ेंगे. यह पहली बार होगा कि इन तीनों स्टार्स को एकसाथ देखा जाएगा.
बता दें, पहले अयान मुखर्जी इस फिल्म का नाम ड्रैगन रखना चाहते थे. फिल्म पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में अयान ने कहा था कि इस फैंटसी एडवेंचर ट्रायलॉजी सीरीज में उनका सुपरहीरो कुछ ऐसी शक्तियां रखता है जिनका रिश्ता आग से है. इसलिए वह पहले फिल्म का नाम ड्रैगन बुलाते थे. लेकिन अब इसके कॉन्सेप्ट पर काम पूरा होने के बाद उन्होंने इसका टाइटल ब्रह्मास्त्र रखने का फैसला किया. वैसे ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी सुपरहीरो फिल्म के शुरू होने से पहले ही उसके 3 भागों पर फैसला हुआ है.




