छत्तीसगढ़
सरकारी लेनदेन करने वाली सभी बैंक शाखाए इस रविवार 31 मार्च को रहेंगीं खुली

सुकमा : भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश जारी कर कहा है कि सरकारी लेनदेन करने वाली सभी बैंक शाखाए इस रविवार 31 मार्च को खुली रहेंगीं। कलेक्टर चंदन कुमार ने सुकमा जिले की लीड बैंक शाखा स्टेट् बैंक शाखा को पत्र जारी किया है।
इसके अनुसार वित्त विभाग के दिशा निर्देशों के तहत् शासकीय संव्यवहार प्राप्तिंया एवं भुगतान दिनांक 31 मार्च 2019 रविवार को चालान, ई-चालान के माध्यम से प्राप्त राशि को जमा एवं कोषालय या उपकोषालय द्वारा पारित देयकों के विरूद्व भुगतान की एमआईएस बैंक स्क्रॉल अगले दिवस कोषालय उपकोषालय को अनिवार्यतः प्रदाय किये जाना सुनिश्चित करने लीड चौक मैनेजर को निर्देर्शित दिया गया है।>