हेल्थ
विटामिन-ई, विटामिन-सी जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट से युक्त है ऐलोवेरा
ठंडा होने पर फ्रेश एलोवेरा जेल इस्तेमाल के लिए तैयार

घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा जेल:-
सबसे पहले अपने हाथ धो लें. इसके बाद एलोवेरा के पौधे से एक स्टेम तोड़ लें. इसे कुछ देर ऊपर की दिशा में रख दें ताकि गाढ़ा जेल अपने आप निकल जाए (ये इस्तेमाल लायक नहीं होता).
जब कुछ जेल निकल जाए तो एलोवेरा की ऊपर की स्किन को चाकू से धीरे धीरे निकालें. ध्यान रहे कि आपको स्किन को काफी पतला निकालना है, इसे साथ जेल नहीं निकलना चाहिए. स्किन अलग करने के बाद एक चम्मच लें और उससे जेल निकाल लें.
इस जेल को कांच के एक बाउल में डालें. अब इसमें चुटकी भर विटामिन-सी का पाउडर और विटामिन-ई के तेल की कुछ बूंदें डाल दें. चाहें तो थोड़ा एसेंशियल ऑइल भी मिला सकते हैं. इन चीजों को मिलाने से ही यह जेल अधिक समय तक चलता है.
सब चीजें मिलान एके बाद जेल को शीशे की बोतल में डालकर बंद करके फ्रिज में रख दें. ठंडा होने पर फ्रेश एलोवेरा जेल इस्तेमाल के लिए तैयार है.