राष्ट्रीय
अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू, आज से खोले गए बाबा बर्फानी के कपाट
सिर्फ 500 लोगों को रोज बाबा बर्फानी के दर्शन की इजाजत

नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू हो सकती है। जोकि 3 अगस्त (राखी वाले दिन) तक चलेगी। इसके लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड, सुरक्षा एजेंसियां व सरकार के बीच लगातार मीटिंगों का दौर चल रहा है। 10 तारीख तक यात्रा का फाइनल निर्णय सरकार द्वारा जारी किया जाएगा।
आज बाबा बर्फानी के कपाट खोल दिए गए हैं और जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर बाबा की पहली पूजा करेंगे। इस बार सुरक्षा को देखते हुए सिर्फ 500 लोगों को रोज बाबा बर्फानी के दर्शन की इजाजत होगी। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तौर पर पालन किया जाएगा । कोरोना के चलते श्राइन बोर्ड ने यह फैसला लिया है।