छत्तीसगढ़
अद्भुत नजारा .. किसान मसले पर सदन में विपक्ष का स्थगन स्वीकार,सत्ता पक्ष ने नारे लगाए नारे..
भाजपा समेत समूचा विपक्ष गर्भगृह में प्रवेश कर नारे लगाने लगा।

रायपुर,21 दिसंबर 2020। सदन के पहले दिन किसान मसले पर विपक्ष के दिए स्थगन को आसंदी सत्यनारायण शर्मा ने स्वीकार कर लिया।
सदन के पहले ही दिन स्थगन के स्वीकार्य होने से विपक्ष चकित हो गया, वहीं इस मसले पर सत्ता पक्ष ने नारेबाज़ी शुरु कर दी।
सत्ता पक्ष ने नारे लगाते हुए आरोप लगाया कि, विपक्ष स्थगन ले आया है लेकिन चर्चा करने की तैयारी ही नहीं है।
इधर विपक्ष की ओर से शिवरतन शर्मा और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कुछ कहते दिखाई दिए लेकिन शोरगुल में उनकी आवाज़ सुनाई नहीं दिए।
इस बीच जबकि आसंदी से व्यवस्था आने लगी, भाजपा समेत समूचा विपक्ष गर्भगृह में प्रवेश कर नारे लगाने लगा।