‘एनिमल’ में रणबीर के पिता बनेंगे अनिल कपूर, परिणीति चोपड़ा का किरदार होगा बेहद खास
धीरे-धारे इस फिल्म के किरदारों की डिटेल्स सामने आ रही है।

मुंबई। न्यू ईयर के मौके पर रणबीर कपूर ने अपने अगली फिल्म ‘एनिमल’ का ऐलान किया है। एनिमल में रणबीर के साथ अनिल कपूर और परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में यह दोनों एक खास किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म को डायरेक्ट अर्जुन रेड्डी और संदीप रेड्डी कर रहे हैं। धीरे-धारे इस फिल्म के किरदारों की डिटेल्स सामने आ रही है।
मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। एक लीडिंग टेबलाईड की खबर के अनुसार, इस फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता का रोल निभाएंगे, तो वही परिणीति चोपड़ा रणबीर की पत्नी का कैरेक्टर प्ले करेंगी। खबर की मानें तो तृप्ति डिमरी भी इस फिल्म का हिस्सा होगें। इस फिल्म के लिए तृप्ति को फाइनल कर लिया गया है।
संदीप रेड्डी ने नए साल के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म एनिमल का ऐलान किया था। साथ ही इसका एक टीजर भी आउट हो चुका है। टीजर में देखा गया है कि रणबीर कपूर एक पिता और बेटे की कहानी बता रहे हैं। बैकग्राउंड में रणबीर की आवाज चलती है और वह बोलते हैं कि पापा अगले जन्म में आप मेरे बेटे बनना फिर देखिए मैं आपकों कैसे प्यार करता हूं। फिर उस समय सीखना आप क्योंकि उसके अगले जन्म में फिर से मैं बेटा और आप पापा। तब आप मुझे अपने तरीके से प्यार करना, मेरे तरह नहीं। आप समझ रहे हैं ना बस आप समझ जाओ उतना ही काफी है।’
एनिमल फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण खेतानी और मुराद खेतानी हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होगी। इसके अलावा रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में और परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में नजर आने वाली हैं।