
पल्लवी संग शादी के बंधन में बंधे अंकित तिवारी
सिंगर अंकित तिवारी ने 23 फरवरी को कानपुर में पल्लवी शुक्ला से शादी कर ली. दोनों ने 20 फरवरी को सगाई की थी. शादी में करीबी लोग ही शामिल हुए.
यह शादी दोनों के परिवार वालों ने तय की थी. अंकित ने पल्लवी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पल्लवी का सादापन सबसे ज्यादा पसंद हैं. वो बहुत प्यारी हैं और पहले से ही घर के सभी सदस्यों के साथ घुल-मिल गई हैं.
उन्होंने कहा कि उनके घरवालों को लव मैरिज से कोई परेशानी नहीं है. दरअसल, प्यार के मामले में उनका खुद का अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वो इस रिश्ते से खुश हैं. हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए श्रेष्ठ ही चाहते हैं. ये मेरे जीवन में नए आयाम की शुरुआत है और वो यही कामना करते हैं कि सब बढ़िया हो.
पल्लवी बंगलुरू की हैं और ट्रेन में सफर के दौरान अंकित की दादी ने उन्हें पसंद किया था. वो मैकेनिकल इंजीनियर हैं.
अंकित का गाना ‘सुन रहा है ना तू’ और ‘गलियां’ बहुत फेमस हुआ था.>




