सुशांत के निधन के बाद पहली बार अपने घर से बाहर निकलीं अंकिता लोखंडे
फोटो और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक हुए निधन से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को बहुत बड़ा झटका लगा. अंकिता सुशांत के निधन के बाद काफी टूट चुकी हैं. वह लगातार खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं.
अब हाल ही में अंकिता लोखंडे सुशांत के निधन के बाद पहली बार अपने घर से बाहर निकलीं हैं. जिनकी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे ग्रोसरी स्टोर में सामान खरीदती नजर आ रही हैं. हालांकि, जब कुछ जरूरतमंद स्टोर के बाहर खड़े अंकिता की तरफ देखते हैं, तो वह उनमें चॉकलेट खरीदकर बांट देती हैं.
अंकिता लोखंडे इस वीडियो में जरूरतमंदों में चॉकलेट बांटती नजर आ रही हैं. उनकी इस दरियादिली की हर कोई तारीफ भी कर रहे हैं. अंकिता के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.