कोरोना का कहर, इस जिले में 22 से 30 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा
फेस मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल व फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रखना जरूरी होगा

बालोद: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात 3842 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है. पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है.
वहीँ बालोद जिला प्रशासन ने 22 से 30 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. कलेक्टर ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले के तमाम नगरीय निकायों के साथ प्रभावित ग्राम पंचायतों में इस लागू किया है. इस दौरान फेस मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल व फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रखना जरूरी होगा.
कलेक्टर की से जारी किए आदेश में जिले में स्थित भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी कार्यालय प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान व ट्यूशन क्लासेस बंद रहेंगे. केवल प्रवेश प्रकिया एवं ऑनलाईन क्लासेस की अनुमति होगी.
सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, पर्यटन स्थल, क्लब, जिम, थिएटर, मॉल एवं ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल एवं इस प्रकार के संस्थान बंद रहेंगे. धार्मिक स्थलों में पूर्व में जारी निर्देशों के तहत पूजा-अर्जना की जा सकेंगी, किंतु धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।