अनुपमा फेम रूपाली गांगुली कोविड-19 से संक्रमित
रूपाली गांगुली ने बताया कि जांच में संक्रमण का पता चलने के बाद स्टार प्लस शो की यूनिट के सदस्यों की भी जांच की जाएगी।

मुंबई: स्टार प्लस से मोस्ट पापुलर शो ‘अनुपमा’ की अदाकारा रूपाली गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं और पृथक-वास में हैं। गांगुली (43) टीवी शो ‘अनुपमा’ की शूटिंग में हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया।

रूपाली गांगुली ने बताया कि जांच में संक्रमण का पता चलने के बाद स्टार प्लस शो की यूनिट के सदस्यों की भी जांच की जाएगी। अदाकारा ने लिखा है, ‘‘यह इस तरह का ‘पॉजिटिव’ है जो मैं नहीं होना चाहती थी…ध्यान रखिए और सुरक्षित रहिए। अपने परिवार और अनुपमा के परिवार से अपना प्यार बनाए रखिए। ’’
रूपाली गांगुली ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह किस तरह वायरस से संक्रमित हो गयीं जबकि समूची यूनिट जरूरी सावधानी बरत रही थी।फरवरी में शो के प्रमुख अभिनेता पारस कलनावत भी संक्रमित हो गए थे।