ग्राम पंचायत बिंद्रावन में जल जीवन मिशन के तहत 1 करोड़ 33 लाख की स्वीकृति मिली
ग्राम पंचायत बिंद्रावन में पेयजल एवम निस्तारी की विकराल समस्या हेतु 1 करोड़ 33 लाख की स्वीकृति

महासमुंद:ग्राम पंचायत बिंद्रावन में पेयजल एवम निस्तारी की विकराल समस्या को देखते हुए सरपंच लुभेश्वर पांडे, समस्त पंचगण एवम ग्रामवासियों के अनुरोध पर द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी व संसदीय सचिव छःग शासन ने पानी टंकी एवम पाइपलाइन विस्तार हेतु 1 करोड़ 33 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

इस लोकहितकारी कार्य की स्वीकृति हेतु जनपद सदस्य उत्तम राणा, सरपंच लुभेश्वर पांडे, एवम गणमान्य नागरिक बुगली बाई घनश्याम पांडे, किशन पांडे, केशरू पांडे, भुनेश्वर पटेल, सावित्री पांडे, गायत्री ठाकुर, मनिका बाई, मुन्नी बाई, संतराम, भावना यादव, शकुंतला पांडे, बुद्धसेन पांडे, रेवाराम पांडे, मुकेशचंद पांडे, धर्मेंद्र पांडे, गांधी बाई पांडे, सुकेश नागपूरे, रेखम पांडे, डोमन पांडे, परदेशी टंडन, पन्ना लाल ठाकुर, उदेराम ठाकुर, देवलाल डोंगर पांडे, राधिका टंडन, गुनीता पांडे, कमल प्रसाद पांडे आदि ने माननीय विधायक महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।