मध्यप्रदेश
क्या मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ छोड़ने वाले हैं राजनीति, छिंदवाड़ा में समर्थकों को दिए संकेत
कमलनाथ ने कहा कि अब वे आराम करना चाहता हैं। उन्होंने राजनीति में काफी कुछ हासिल कर लिया।

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ राजनीति छोड़ सकते हैं। इस तरह के संकेत उन्होंने खुद ने दिए हैं। अपने गढ़ छिंदवाड़ा में रविवार को समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि अब वे आराम करना चाहता हैं। उन्होंने राजनीति में काफी कुछ हासिल कर लिया।
हालांकि कमलनाथ के इस बयान से स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे सिर्फ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद छोड़ने की बात करे रहे हैं या फिर पूरी तरह से राजनीति छोड़ना चाहते हैं।
इस साल ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के चलते पहले मध्य प्रदेश की सत्ता गंवाने और फिर मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस में ही कमलनाथ के खिलाफ लगातार आवाज उठ रही थी। इन सबके बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुल नाथ के साथ छिंदवाड़ा के दौरे हैं।