राष्ट्रीय
एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर 3 पुल बनाएगी सेना, तीन महीने में होंगे तैयार

मुंबई में भगदड़ के चलते और लोगों की मौत के बाद सुर्खियों में आए एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर बड़े पुलों का निर्माण किया जाएगा।
पुलों के निर्माण की जिम्मेदारी सेना खुद उठाने जा रही है। पुल के निर्माण किए जाने का ऐलान राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में हुआ।
मौके पर मौजूद सीएम फडणवीस ने कहा कि आर्मी जनवरी तक यहां तीन पुलों का निर्माण करेगी।
सीतारमण ने कहा कि आर्मी यहां आई और हालातों को देखा और अब पुल का जब तक निर्माण नहीं हो जाता यह काम आर्मी की देख रेख में ही होगा।>
सीतारमण ने आगे कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब आर्मी को सिविल वर्क के लिए बुलाया गया है, क्योंकि एलफिंस्टन हादसा काफी बड़ा था।
बता दें कि 29 सितंबर को हुए हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए थे।
Summary
Reviewer
clipper28
Review Date
Reviewed Item
एलफिंस्टन
Author Rating




