
रोशन सोनी
रायगढ़: देश भर में रेप की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार द्वारा फाँसी की सजा का प्रावधान किया गया है. लेकिन इसके बाद भी आरोपी सबक लेते नही दिख रहे हैं. ताज़ा घटना थाना लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम दियागढ के सुकबासुपारा का हैं. यहा एक नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा हैं की ग्राम दियागढ सुकबासुपारा निवासी गणेश यादव ने अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की को अकेला देखते हुए मौके का फायदा उठाकर घर में घुसा और पीड़िता को उठा कर अपने घर ले गया और अपने घर मे ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
परिजनों के घर आने के बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. जिसके बाद पीड़िता के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा 376 सहित पाक्सो एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. साथ ही आरोपी गणेश यादव को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.