शर्मसार : लंगड़े बेजुबान नन्दी को टांगी से मार किया घायल,गौसेवाको ने किया उपचार
मानव कि जात अब एक ऐसे स्तर पर है की इस लंगड़े बेजुबान नन्दी को भी नहीं छोड़े टांगी से मार दिये थे

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बलरामपुर/ वाड्रफनगर : मानव कि जात अब एक ऐसे स्तर पर है की इस लंगड़े बेजुबान नन्दी को भी नहीं छोड़े टांगी से मार दिये थे इसके पेट में 2-3दिन पहले,और बहुत बडा जख्म दे दिये,जिसके चलते कीड़े लग गए थे,
जबकि आज से 3 साल पहले इसे एक गाड़ी वाला जबर्दस्त ठोकर मारा था इसे,कल शाम वाड्रफनगर चौक के फल दुकान वाले भाईयों के द्वारा सूचना मिली कि इसके पेट में बहुत गहरा जख्म दिया गया है फिर गौसेवक रामू दुबे,अमित पटेल,दिलीप सोनकर,राजा कश्यप,अन्य गौशेवक शामिल थे..
जहा घयल नंदी के घाव से कीड़े निकाल कर इसका तात्कालिक उपचार किया गया,कृप्या किसी भी बेजुबानो से इस कदर दुश्मनी न निकालें,,चाहे वह किसी दुश्मन के यहाँ कि भी गौवंश या कुत्ते या अन्य कोई भी जीव हों,क्युंकि ये भुखे प्यासे भटकते हैं,खिला नहीं सकते हैं तो मारे भी मत, वंदे गौ मातरम् ,,जय गौमाता ।