नगर पंचायत कुरुद में नए ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर आशीष शर्मा का हुआ सम्मान
मुकेश कश्यप कुरूद के नाम से लगाइए गा

राज चावला
4 जनवरी 2021_धमतरी _कुरुद:-नगर पंचायत कुरुद मंगल भवन परिसर में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा का सम्मान समारोह रखा गया।इस अवसर पर आशीष शर्मा को कांग्रेस के वरिष्ठजनो ,नगर पंचायत अध्यक्ष ,पार्षदों सहित उपस्थित सभी कांग्रेसजनो ने फूलमाला के साथ सम्मान व हार्दिक स्वागत किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी गौरीशंकर शुक्ला ने कहा हम सभी को मनमुटाव त्याग कर एक होकर जनसेवा के लिये काम करना होगा।वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम चन्द्राकर ने नवनियुक्त अध्यक्ष को सभी के साथ मिलकर संगठित होकर कार्य करने की बात कही।वरिष्ठ कांग्रेसी रमाशंकर वाजपेयी ने आशीष शर्मा को इस चुनौती भरे ताज के लिये पूरी संकल्प शक्ति के साथ काम करने की बात कही।वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चन्द्राकर ने आशीष को बधाई देते हुए लगन भाव से संगठन को मजबूत बनाने के लिये जोर देने की बात कही।पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बसन्त साहू ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष को सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को संगठित करने और नयी जान फूंकने की बात कही।पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर ने आशीष को बधाई देते हुए उन्हे इस नए दायित्व के लिये शुभकामनाएं दी,
आशीष काफी सक्रिय एवं ऊर्जावान कांग्रेस के सिपाही के रूप में काफी समय से लगे हुए है।हेमन्त नवरगे ने कांग्रेस जनो को एकजुट होकर कार्य करने की बात कही।वरिष्ठ नेता रवि शर्मा ने नए ब्लॉक अध्यक्ष को नए सिरे से सबको साथ लेकर काम करने की बात कही।पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू ने कहा कि एकजुटता ही कांग्रेस को आगे बढ़ाने में काम करेगी,अतः हमें मिलकर समरसता के साथ काम करना होगा।
नपा अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा
नपा अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा कि आशीष को नए दायित्व के लिये अग्रिम बधाई,उन्हे कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और सबको लेकर चलने की बात कही।सभी को आभार प्रकट करते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि मुझे जो दायित्व प्रदेश कांग्रेस ने सौंपा है उसे पूरी निष्ठा के साथ काम करूंगा,साथ सभी को एक सूत्र में जोड़कर काम करने के लिये सबका साथ निभाकर काम करूंगा।सन्चालन कर रहे देवव्रत साहू ने आशीष जी को बधाई देते कहा कि वे काफी निष्ठावान कांग्रेसी है,वे छात्रसंघ चुनाव से लेकर इस जिम्मेदारी तक पहुंचे है। जल्द से जल्द बूथ, जॉन, सेक्टर में पहुंचकर संघटन को मजबूत करेंगे।
आभार प्रर्दशन विधि सलाहकार रमेश सिन्हा ने किया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ,पार्षद रजत चन्द्राकर ,महिला ब्लॉक अध्यक्ष सन्ध्या कश्यप,सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर,ब्लॉक महामंत्री कृष्ण कुमार साहू,विशाखा साहू ,पार्षद राखी तपन चन्द्राकर,
पार्षद सभापति चुम्मन दीवान,एल्डरमेन मनोज अग्रवाल,एल्डरमेन राम रतलानी ,चन्द्रकांत चन्द्राकर,उत्त्तम साहू,अशोक साहू ,सन्तोष प्रजापति,मोहेंद्र चन्द्राकर,लव चन्द्राकर,मुकेश कश्यप ,अरुण सिन्हा ,अजय साहू, महिम शुक्ला ,वैभव चन्द्राकर ,किस्मत कुर्रे आदि उपस्थित थे।