अशोक बजाज ने मंदलौर व परसदा में साइकिल और पट्टा वितरित किया

रायपुर।
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने अभनपुर विकासखंड के ग्राम मंदलौर और परसदा (सोंठ) में सायकिल और मुख्यमंत्री प्रचलित आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को पट्टा वितरित किया।
इस अवसर पर बजाज ने ग्राम मंदलौर में कहा कि रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व बहनों को सायकिल मिलना मुख्यमंत्री जी का उपहार है। बहनों के श्रम की बचत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजना के माध्यम से सायकिल वितरित किया जा रहा है।
प्रदेश की जनता को कुछ न कुछ योजनाओं का लाभ छ ग की रमन सरकार प्रदान कर रही है । महिला शसक्तिकरन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन , राशन में कार्ड में मुखिया की संज्ञा, संचार क्रान्ति योजना के तहत मोबाइल भी प्रदान किया जा रहा है।
डॉ.रमन की सरकार प्रदेश की जनता को सुविधा देते हुए सतत सेवा में रहने वाली सरकार है। श्री बजाज ने ग्राम परसदा के पट्टा वितरण के कार्यक्रम में कहा कि प्रचलित आबादी में निवास कर रहे लोगो को मान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कैबिनेट में फैसला कर भूमिस्वामी बनाने के लिए पट्टा प्रदान किया जा रहा है।
यह पट्टा बहुत ही महत्वपूर्ण है आर्थिक सुरक्षा और भूमि स्वामी बनाए जाने की शासकीय प्रमाण भी है।आज कार्यक्रम के अवसर पर नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष परदेशीराम साहू, पोड़ सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल साहू, सरपंच मालती ध्रुव, राम कुमार हिरवानी, पुरन साहू, अश्वनी वर्मा, मनीराम ध्रुव, किशन साहू, जगदीश साहू, गोविन्द साहू, धरमचंद महिलांग, लीलाराम साहू, चतुरराम साहू, देवनाथ साहू, जानकुराम चेलक, छबिराम तारक, डेरहाराम साहू,बसंत तारक, भोलाराम यादव, तीरथ साहू, प्रीतम वर्मा, वीरेंद्र खुटियारे,झड़ीराम तारक, लखनलाल तारक, चंद्रहास साहू, दिलीप देवांगन,गोपी देवांगन, गोविन्द, राजेंद्र, हेमंत, तहसीलदार मीना साहू ,पटवारी नन्द कुमार साहू सहित ग्राम मंदलौर और परसदा के ग्रामवासी अधिक संख्या में शामिल हुए।>