
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
डेस्क : कुटुर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सन्नू माड़वी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, बताया जा रहा है कि ASI के घर वाले धान कटाई के लिए गए हुए थे, और जब शाम को घर लौटे, तो उसे फांसी में लटका पाया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मिली जानकारी के अनुसार ASI सन्नू माड़वी कुटुरू थाने में पदस्थ था। जो ड्यूटी के बाद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम तुमला गया हुआ था। एएसआई सन्नू माड़वी के आत्महत्या को मिलाकर बीते 24 घंटे के दौरान बस्तर संभाग में 3 पुलिस जवानों ने आत्महत्या की हैं
बता दें कि इसके पहले रविवार को पामेड़ थाना में पदस्थ आरक्षक विनोद पोर्ते ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृत जवान बिलासपुर के पाली ब्लॉक के सिरगा गांव का निवासी था. वहीं सुकमा जिले में पदस्थ सीएएफ के आरक्षक दिनेश वर्मा ने रविवार को अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। आरक्षक 26 नवंबर को छुट्टी से वापस लौटकर ड्यूटी ज्वाइन किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।