
मुंबई: सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बेहद पॉपुलर है. इस सुपरहिट शो के कलाकार भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन्हें लोग असली नाम की जगह सीरियल में निभाए गए किरदार के नाम से ही ज्यादा जानते हैं.
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी अपने एक्टर्स को अच्छी खासी रकम बतौर फीस देते हैं। आइए जानें शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवड़कर को कितनी फीस मिलती है। वे सीरियल में एक शिक्षक हैं, जो बच्चों को ट्यूशन देते हैं और इसके साथ ही वे सोसायटी के सेक्रेटरी हैं, जो नियम से सोसायटी के सारे काम करवाते हैं. अपनी एक्टिंग और व्यवहार से वो लोगों को हंसाते भी हैं.
सीरीयल में एक शिक्षक के तौर पर गोकुलधामवासियों और बच्चों को अच्छी सीख भी देते हैं. टीचर होने के अलावा उनकी पत्नी माधवी भिड़े द्वारा बनाए गए अचार और पापड़ की डिलीवरी करने भी जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मन्दार चंदवादकर एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं? अगर नहीं तो जान लें कि मन्दार चंदवादकर एक एपिसोड की फीस 80 हजार रुपए लेते हैं.
मन्दार चंदवादकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और रूटीन लाइफ से जुड़ी चीजों को फैंस के साथ शेयर करते हैं. वह अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखते हैं और अक्सर वर्कआउट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. वह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहते हैं. उनकी पत्नी का नाम स्नेहल चंदवादकर है.